29 या 30 अप्रैल कब है परशुराम जयंती


2025/04/25 15:43:45 IST

परशुराम जयंती

    यह भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान परशुराम के जन्म की तिथि है.

Credit: Pinterest

कब है परशुराम जयंती?

    इस वर्ष परशुराम जयंती मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.

Credit: Pinterest

तिथि का महत्त्व

    यह पर्व वैषाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

जन्म का समय

    भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल (शाम के समय) में हुआ था.

Credit: Pinterest

चिरंजीवी है परशुराम

    परशुराम को अमर माना गया है, वे आज भी पृथ्वी पर जीवित हैं. उन्होंने पृथ्वी को अधर्मी और भ्रष्ट शासकों से मुक्त करने का कार्य किया.

Credit: Pinterest

पूजा स्थल

    उनके मंदिर खासकर दक्षिण भारत और भारत के पश्चिमी तटों पर अधिक पाए जाते हैं.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

Credit: Pinterest

View More Web Stories