29 या 30 अप्रैल कब है परशुराम जयंती
परशुराम जयंती
यह भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान परशुराम के जन्म की तिथि है.
Credit: Pinterestकब है परशुराम जयंती?
इस वर्ष परशुराम जयंती मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.
Credit: Pinterestतिथि का महत्त्व
यह पर्व वैषाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
Credit: Pinterestजन्म का समय
भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल (शाम के समय) में हुआ था.
Credit: Pinterestचिरंजीवी है परशुराम
परशुराम को अमर माना गया है, वे आज भी पृथ्वी पर जीवित हैं. उन्होंने पृथ्वी को अधर्मी और भ्रष्ट शासकों से मुक्त करने का कार्य किया.
Credit: Pinterestपूजा स्थल
उनके मंदिर खासकर दक्षिण भारत और भारत के पश्चिमी तटों पर अधिक पाए जाते हैं.
Credit: PinterestDisclaimer
ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.
Credit: Pinterest View More Web Stories