Ram Mandir : जानें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में क्या-क्या है खास


2023/12/19 09:04:01 IST

22 जनवरी

    22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में कई आयोजन किए जायेंगे. जहां पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ नजर आयेगी.

लाइव स्ट्रीमिंग

    देश के पांच लाख से ज्यादा मंदिरों में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.

भजन-कीर्तन

    जिसे कम से कम 8 करोड़ लोग देखेंगे. इस मंदिर में समारोह के दौरान भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे.

20 हजार

    राममंदिर के पास तीर्थ क्षेत्र पुरम में विभिन्न राज्यों आने वाले 20 हजार अतिथियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

35 फूड स्टॉल

    अतिथियों के लिए तीर्थपुरम क्षेत्र में करीब 35 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे,

इंडियन व्यंजन

    जहां सभी मराठी, साउथ इंडियन, पंजाबी और नॉर्थ इंडियन व्यंजन परोसा जाएगा.

पार्किंग

    रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लिए गुप्तार घाट के पास 10 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था होगी.

सुरक्षित

    इसके अलावा उदया स्कूल के पास 35 एकड़ जमीन पर और प्रह्लाद घाट के पास 25 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए सुरक्षित है.

View More Web Stories