Rose Day : इन देवी-देवताओं पर चढ़ाए जाते हैं गुलाब के फूल


2024/02/07 14:04:48 IST

गुलाब

    गुलाब के फूलों को न केवल इंसान ही पसंद करते हैं भगवान को भी गुलाब प्रिय होते हैं.

Credit: google

भगवान विष्णु

    भगवान विष्णु की पूजा में भी गुलाब के फूल चढ़ाएं जाते हैं.

Credit: google

श्रीकृष्ण

    श्रीकृष्ण की पूजा में भी गुलाब के फूल के चढ़ाएं जाते हैं. इससे पारिवारिक क्लेश दूर होत होता है.

Credit: google

मां दुर्गा

    मां दुर्गा को भी लाल रंग के गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ होता है.

Credit: google

देवी लक्ष्मी

    देवी लक्ष्मी को कमल के साथ ही गुलाब का फूल भी प्रिय है लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाने से घर पर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Credit: google

हनुमान जी

    हनुमान जी को गुलाब का फूल चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है कहा जाता है कि जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

Credit: google

सफेद लाल गुलाब

    भगवान शिव को सफेद लाल गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है.

Credit: google

View More Web Stories