देशभर में होली मनाई जा रही है. इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों और फैमिली को मजेदार शायरी भेज कर बधाई दें.
Credit: google
मथुरा की खुशबू
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Credit: google
हाथों में पिचकारी
उठाकर हाथों में पिचकारी,
कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Credit: google
मीठी-मीठी गुजिया
रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए
मीठी-मीठी गुजिया, जिंदगी में मिठास लाए
होली का ये रंग पर्व, सबके लिए उल्लास लाए
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
Credit: google
कान्हा की पिचकारी
कान्हा की पिचकारी और राधा का रंग
आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी
इस रंग का है ना कोई जात-पात और ना ही कोई बोली
दिल से आपको हैप्पी होली
Credit: google
होली का त्योहार
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ स्नेह और प्यार
ये ही मौका है अपनों को गले लगाने का
हाथों में रंग-गुलाल लेकर हो जाओ तैयार
Credit: google
पुरानी अपनी दुश्मीन भुला दें
चलो आज हम बरसों पुरानी अपनी दुश्मीन भुला दें
कई होलियां सूखी गुजर गईं
इस होली पर आपस में रंग लगा लें.