मलमास में लड्डू गोपाल की इस तरह से करें सेवा


2023/08/02 13:10:56 IST

अधिक मास में काहना जी

    अधिक मास में लड्डू गोपाल की विशेष पूजा इस वजह से भी जरूरी है क्योंकि इस दौरान पूजा में आपकी हर इच्छा पूर्ण होती है

पवित्र स्थान पर करें विराजमान

    लड्डू गोपाल को घर की पवित्र जगह पर रखें, मुख्य रूप से उन्हें पूजा के स्थान पर रखें

स्नान कराना जरूरी

    पूजा करने से पहले यह जरूर है कि आप उनका पूरे नियमों से स्नान करवाएं, स्नान के लिए आपको दूध, दही, शहद , घी और पानी की आवश्यकता होगी

नए वस्त्र बदलें

    ध्यान रहे लड्डू गोपाल के नियमित रूप से वस्त्रों को बदले और उनका श्रृंगार करें

चार बार भोग लगाना

    अधिक मास में लड्डू गोपाल की मूर्ति को 4 बार भोग लगाएं, भोग में केवल सात्विक भोजन रखें

भगवान के सामने दीपक जलाएं

    लड्डू गोपाल के सामने फूल अर्पन करें और धूप के साथ दीप जलाएं, इससे घर और आपके अंदर सकारात्मकता आती है.

दो बार करें आरती

    अधिक मास में लड्डू गोपाल की पूजा करना अतियंत शुभ माना जाता है. इसलिए कम से कम दो बार इनकी आरती जरुर करनी चाहिए.

View More Web Stories