Shardiya Navratri 2023: शाम के समय मां चंद्रघंटा की आरती करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


2023/10/17 11:30:59 IST

मन साफ

    शास्त्रों में प्राचीन समय से कहा जा रहा है कि किसी भी भगवान की आरती करते वक्त अपना मन साफ होना चाहिए.

मंदिर

    यदि आपका शरीर स्वस्थ्य है तो आप पूरे दिन में आप कभी भी मंदिर में जा सकते हैं.

समय निर्धारित

    पूजा करने का समय निर्धारित कर लें रोजाना उसी वक्त पूजा करना शुरू करें.

भोग लगाएं

    पूजा के दौरान माता चंद्रघंटा को भोग लगाएं. साथ ही पूजा के दौरान किसी के बारे में गलत न सोचें.

माफी

    मां चंद्रघंटा की पूजा करने के बाद उनसे माफी मांगे.

निस्वार्थ से करें पूजा

    आप ने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग पूजा नहीं करते हैं , लेकिन उन्हें जब भगवान से मांगना होता है वह तभी पूजा करते हैं ऐसा न करें.

View More Web Stories