Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के दिनों में रखें पूरे 9 दिन की पूजा पर विशेष ध्यान


2023/10/14 13:15:18 IST

कलश स्थापना

    नवरात्रि के पहले दिन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस बार का मुहूर्त केवल 46 मिनट का है.

मां की पूजा के दौरान

    माता के नौ दिन पूजा के दौरान आपको कई तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए.

गंगाजल

    सुबह उठकर जल्दी स्नान करें साथ ही पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि करें.

दीपक

    उसके बाद घर के मंदिर में समय अनुसार दीपक रोजाना जलाएं.

अभिषेक

    पूजा करने से पहले मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करना न भूलें.

लाल पुष्प

    पूजा के दौरान मां को सिंदूर और लाल पुष्प अर्पित करें.याद रहे प्रसाद में फल और मिठाई चढ़ाएं.

दुर्गा चालीसा

    इसके साथ ही मां की आरती करें साथ ही पूजा में दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मां का भोग

    मां को भोग लगाते समय ध्यान रखें कि भोग सात्विक चीजों का लगाया जाता है.

View More Web Stories