Shardiya Navratri : नवरात्रि में घर को मंगलमय बनाने के लिए जलाएं कपूर


2023/10/17 17:35:33 IST

नवरात्रि

    देश भर में बड़ी धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है. आज नवरात्रि का तीसरा दिन हैं. आज हमकों मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाए के बारे में बताएंगे.

कपूर

    पूजा-पाठ में कपूर का इस्तेमाल शुभ माना जाता है. घर में कपूर जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.

मान्यता

    ऐसी मान्यता है कि अगर पर नवरात्रि के दिनों में कपूर जलाते हैं को इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

पर्यावरण शुद्ध

    घर में कपूर जलाने से घर का माहौल शुद्ध होता है. साथ ही शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से शुभ होता है.

पवित्रता

    कपूर जलाने से दिव्य प्रकाश निकलता है और इसकी सुगंध से पवित्रता बनी रहती है.

नकारात्मकता

    शारदीय नवरात्रि में कपूर जलाना भौतिक दृष्टि से अच्छा माना जाता है. इससे नकारात्मकता दूर होती है.

आंतरिक शुद्धि

    कपूप जालने से आंतरिक शुद्धि होती है. यह मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है.

View More Web Stories