देश का एक ऐसा शिव मंदिर जिसकी दीवार छूने पर आती है डमरू की आवाज


2023/07/09 18:01:23 IST

रहस्यमयी शिव मंदिर

    जटोली शिव मंदिर का एक रोचक रहस्य है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में दीवारों पर लगे पत्थरों को छूने से डमरू की आवाज आती है.

सबसे ऊंचा शिव मंदिर

    ऐसा कहा जाता है कि जटोली शिव मंदिर एशिया का सबसे ऊंचा मंदिर है. यहां पर भक्तों की भारी भीड़ होती है.

इस जगह स्थित हैं मंदिर

    जटोली शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है. इस मंदिर की दीवार को छूने पर डमरू की आवाज आती है.

मंदिर की नींव

    स्वामी कृष्णानंद परमहंस की अगुवाई में 1950 के दशक में इस मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. इन्होने ही इस मंदिर की नींव रखी थी.

शिव भक्तों ने दिया दान

    इस मंदिर के निर्माण में करीब 39 साल का समय लगा था. इस मंदिर के बनते वक्त देश-विदेश से शिव भक्तों ने दान दिया था.

सोने का कलश

    इस मंदिर में ऊपर की तरफ 11 फुट ऊंचा सोने का कलश स्थापित किया गया है. यहां मां पार्वती की मूर्ति भी स्थापित है.

धार्मिक मान्यता

    ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पर पानी की कमी थी. भगवन शिव ने अपने त्रिशूल से इस स्थान पर प्रहार करके पानी-पानी कर दिया. उसके बाद से कभी यहां पर पानी की समस्या नहीं हुई.

View More Web Stories