वो मंदिर जहां शिवजी को त्रिसूल भेट करने पर हो सकती है मौत
मंदिर
हर मंदिर की अपनी एक अलग मान्यता होती है, जिसको लोग मानते हैं
Credit: freepikमान्यता
लेकिन भारत में एक ऐसी मंदिर है जहां की मान्यता जान कर आप हैरान हो जाएंगे
Credit: freepikबंजारा झील
सागर की लाखा बंजारा झील के किनारे शिव मंदिर है. करीब 300 साल पहले मराठाओं ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था
Credit: googleशिवलिंग
इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पर विराजे शिवलिंग के साथ त्रिशूल नहीं लगाया जाता है
Credit: googleत्रिशूल
एक बार एक शख्स ने त्रिशूल लगाने की कोशिश की थी तो उसी रात मौत हो गई थी.
Credit: googleमंदिर
ये शिव मंदिर गणेश घाट पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में स्थित है.
Credit: freepikमहादेव विराजमान
मंदिर के व्यवस्थापक गोविंद राव आठले बताते हैं कि एक ही मंदिर परिसर में भगवान गणेश और महादेव विराजमान हैं.
Credit: googleपिता-पुत्र
इस मंदिर में पिता पुत्र एक जगह पर होने की वजह से शंकर जी को त्रिशूल नहीं लगता है.
Credit: google View More Web Stories