सावन के महीने में भोलेनाथ को चढ़ाएं यह पत्ते


2023/07/15 13:14:43 IST

शमी के पत्ते चढ़ाएं

    शिवजी को शमी के पत्ते बहुत ही प्रिय हैं सावन के महीने में आप शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाएं ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी

पीपल के पत्ते

    सोमवार के दिन में शिवजी को पूजा के दौरान पीपल के पत्तों को चढ़ाएं इससे सावन में शिवजी आप पर मेहरबान होंगे

धतूरे का पत्ता

    धतूरे का फल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने से वह बेहद ही प्रसन्न होते हैं, सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा में फल और धतूरे के पत्ते इस्तेमाल किये जाते हैं

भांग कस पत्ते

    भगवान शिव के अभिषेक में भांग को जरूर शमिल करें भगवान शिव को इसके पत्ते और बीज अतियंत प्रिय हैं

दूर्वा

    गणेश जी के अलावा भगवान शिवजी को भी पूजा में दूर्वा चढ़ाना चाहिए पुराणों में ऐसा कहा गया है कि दुर्गा अमृत के समान होती है

बांस के पत्तों

    पुराणों में इस बात का वर्णन किया गया है कि संतान सुख के लिए भगवान शिव की पूजा में बांस के पत्ते चढाने चाहिए

आंकडे के पत्तों का करें पूजा में इस्तेमाल

    आंकडे के फूल के अलावा आप इसके पत्तों को भी शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. सावन के महीने में पूजा में इसका इस्तेमाल करना बेहद ही शुभ माना जाता है.

View More Web Stories