Ramlala Puja Vidhi: आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को घर बैठे कैसे करें प्रसन्न, जानें बेहद आसान उपाय
ऐतिहासिक
आज के इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
मूर्ति
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर रामलला की मूर्ति या तस्वीर को एक लकड़ी की चौकी पर अपने घर के मंदिर में स्थापित करें.
अभिषेक करें
इसके बाद जल से भगवान राम का अभिषेक करें, उनको वस्त्र पहनाएं और चंदन से तिलक करें.
श्रृंगार
रामलला का फूलों की माली से श्रृंगार भी करें. इसके बाद रामलला को अक्षत् फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते गंध आदि अर्पित करें.
पुष्प अर्पित
उन्हें आप सुगांधित लाल, पीले, सफेद पुष्प अर्पित कर सकते हैं.
इमरती
मिठाई में रामलाल को रसगुल्ला, लड्डू, हलवा, इमरती, खीर आदि का भोग लगाएं.
मंत्र का जाप
ऊं रामचंद्राय नमः ॐ रां रामाय नमः ऊं नमो भगवते रामचंद्राय, श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र का जाप करें.
View More Web Stories