Pink Moon क्या है जानिए आज क्यों गुलाबी रंग का दिखेगा चांद


2025/04/13 18:02:01 IST

Pink Moon

    अप्रैल की रातें आसमान में एक खास खगोलीय नज़ारे से चमक उठती हैं, जिसे कहा जाता है.

Credit: pixabay

पहली पूर्णिमा

    Pink Moon असल में अप्रैल महीने की पहली पूर्णिमा (Full Moon) को कहा जाता है. यह नाम उत्तरी अमेरिका के आदिवासी समुदायों द्वारा रखा गया था.

Credit: pixabay

Pink Moon

    हालांकि Pink Moon का मतलब गुलाबी चांद नहीं होता, लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में चांद सच में थोड़ा गुलाबी, नारंगी या लाल दिख सकता है.

Credit: pixabay

गुलाबी नजर

    आज की रात आसमान में एक खास नजारा दिखाई देगा. Pink Moon जानिए क्यों इसे कहते हैं गुलाबी चांद, और क्या आज सच में यह आपको गुलाबी नजर आएगा?.

Credit: pixabay

पिंक मून

    पिंक मून अप्रैल महीने की पूर्णिमा होती है, जो 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को रात 8:22 PM EDT (भारत में रविवार, 13 अप्रैल को सुबह 5:00 AM IST) पर दिखाई देगी.

Credit: pixabay

गुलाबी फूल

    आपको बता दें कि इसका नाम गुलाबी फूलों के कारण पड़ा है, न कि चांद के रंग की वजह से.

Credit: pixabay

2025 का पिंक मून

    2025 का पिंक मून एक Micromoon होगा, यानी यह चांद पृथ्वी से सबसे दूर के बिंदु (Apogee) पर होगा.

Credit: pixabay

सामान्य फुल मून

    इस कारण यह सामान्य फुल मून की तुलना में आकार में थोड़ा छोटा और चमक में हल्का नजर आएगा.

Credit: pixabay

भारत में दिखने का समय

    भारत में यह चांद रविवार, 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5:00 बजे IST पर नजर आएगा. इसे देखने के लिए सबसे अच्छा समय सूर्योदय से ठीक पहले होगा.

Credit: pixabay

View More Web Stories