6 या 7 कब है जन्माष्टमी जानें सही तारीख
जानें एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी के अनुसार आज हम आपको सही तिथि और शुभ मुहुर्त के बारे में बताने जा रहे हैं.
शुभ मुहूर्त
6 सितंबर 2023 को दोपहर 3:37 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 12 बजकर 02 मिनट और अगले दिन 7 सितंबर 2023 को 4:14 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 48 मिनट रहेगा.
इस दिन करें जन्माष्टमी का व्रत
व्रत रखने की बात करें तो यह 6 सिंतबर को ही रखना होगा, लेकिन जो महिलाएं जन्माष्टमी का अष्टमी व्रत करती हैं वह 7 सितंबर को भी रख सकती हैं.
पारण कब करें
पारण 8 सितंबर को सूर्यादय होने के बाद कर सकते हैं. पारण करने से पहले कान्हा जी को फूल, तुलसी, दूब, माखन , मिश्री, सहित अन्य भोग लगाएं पूजा करें और भगवान जी को पालने में बैठाकर झूला झूलाएं, ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी.
महत्व
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बेहद ही खास होता है. इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं. इस दिन नियम से उपवास करने से भगवान की असीम कृपा बरसती है.
कान्हा जी की करें सेवा
इस दिन कान्हा जी के बाल स्वरुप की सेवा की जाती है, ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.
View More Web Stories