शादी से पहले क्यों मिलाए जाते हैं वर-वधू के 36 गुण


2024/01/17 18:29:59 IST

शादी से पहले क्यों मिलाए जाते हैं 36 गुण

    हिंदू धर्म में शादी से पहले लड़का और लड़की के 36 गुण मिलाए जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है शायद ही आपको पता होगा तो चलिए जानते हैं,

36 गुण

    कहा जाता है कि, इन 36 गुणों में से कम से कम 18 गुणों का मिलना बेहद जरूरी होता है तभी वैवाहिक जीवन सफल खुशहाल रहता है.

शादी एक पवित्र बंधन

    शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें अग्नि के सात फेरों और सात वचनों के साथ एक लड़का और लड़की पति पत्नी बन जाते हैं.

हिंदू धर्म

    हालांकि हिंदू धर्म में शादी से पहले लड़का और लड़की के गुण मिलाए जाते हैं जो उनके वैवाहिक जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है.

क्यों मिलाई जाती है कुंडली

    दरअसल, हर माता-पिता चाहते हैं कि, उनके बच्चे विवाह के बाद खुशी से रहे और उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी न आए. इसलिए हिंदू धर्म में विवाह से पहले लड़का-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है.

36 गुण

    ज्योतिष शास्त्र में विवाह के मिलान के लिए 36 गुणों का उल्लेख किया गया है. हालांकि बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जिनके 36 के 36 गुण आपस में मिलते हैं.

कितान गुण मिलना है जरूरी

    ऐसे में अगर 36 नहीं तो कम से कम 18 गुण भी लड़का और लड़की के आपस मिलने चाहिए तभी वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.

कितने गुण मिलने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है

    वहीं अगर किसी वर और वधू के 36 में से 27 गुण मिलते हैं उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है.

View More Web Stories