हर मंत्र से पहले क्यों कहते है ओम


2023/07/10 16:18:56 IST

बढ़ती है मंत्र की शक्ति

    किसी भी मंत्र से पहले ॐ का इस्तेमाल करने से वह मंत्र शुद्ध हो जाता है और साथ ही मंत्र को उच्चारण करने के दौरान गति आती है

खत्म होता है गलती दोष

    यदि मंत्र के उच्चारण में आप कोई गलती भी करते हैं तो इसके साथ बोलने से आपका गलती दोष भी दूर होता है

होती है हर इच्छा पूरी

    ॐ शब्द महाकाल शिवाय को समर्पित है जिसके उच्चारण से आपकी हर इच्छा पूरी होती है

आयु में वृद्धि

    ऐसा कहा गया है की यदि आप रोज़ाना ॐ शब्द का जाप करें तो आपकी आयु बढ़ती है और रोग खत्म होते हैं

मौजूद है वेदों का सार

    कठोपनिषद के मानें तो ॐ में पूरे वेदों का सार समय हुआ है

इन शब्दों से बना है ॐ

    बता दें की ॐ 3 शब्दों से मिलकर बना है जो हैं - अ , उ और म

भगवतगीता

    ऐसा कहा जाता है यदि भगवत गीता को पढ़ने से पहले ॐ शब्द का इस्तेमाल करें तो आपको लाभ मिलता है

View More Web Stories