क्यों मनाया जाता है ईस्टर संडे


2025/04/20 15:55:41 IST

यीशु मसीह का पुनरुत्थान

    ईस्टर संडे उस दिन की याद दिलाता है जब यीशु मसीह अपनी मृत्यु के तीन दिन बाद पुनः जीवित हुए थे. यह ईसाई धर्म की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक मानी जाती है.

Credit: Freepik

गुड फ्राइडे के बाद आता है ईस्टर

    गुड फ्राइडे के दो दिन बाद ईस्टर संडे मनाया जाता है. गुड फ्राइडे वह दिन है जब यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था.

Credit: Freepik

आशा और नई शुरुआत का प्रतीक

    यह दिन जीवन में नई शुरुआत, आशा और पुनर्जन्म का संदेश देता है. यह बताता है कि अंधकार के बाद उजाला जरूर आता है.

Credit: Freepik

चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं

    इस दिन चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं होती हैं, जहां श्रद्धालु प्रभु यीशु के जीवन और शिक्षा को याद करते हैं.

Credit: Freepik

रंग-बिरंगे अंडों की परंपरा

    ईस्टर पर रंगीन अंडे सजाने और बांटने की परंपरा है. यह जीवन और पुनर्जन्म का प्रतीक माने जाते हैं.

Credit: Freepik

शांति, प्रेम और क्षमा का संदेश

    यीशु मसीह ने पुनरुत्थान के बाद अपने शिष्यों को प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश दिया, जिसे आज भी याद किया जाता है.

Credit: Freepik

परिवार और समाज के साथ मनाना

    लोग इस दिन अपने परिवार और मित्रों के साथ त्योहार की शुभकामनाएं साझा करते हैं और ईस्टर का जश्न मिलजुल कर मनाते हैं.

Credit: Freepik

View More Web Stories