माता सरस्वती को क्यों कहा जाता है ज्ञान की देवी


2024/02/13 20:37:49 IST

पूजा-अर्चना

    माता सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़ी ही श्रद्धा के साथ की जाती है.

Credit: Google

ज्ञान की प्राप्ति

    ऐसी मान्यता है कि सरस्वती जी की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है.

Credit: Google

जीवन का अंधकार

    कहते हैं कि सरस्वती जी अपने भक्तों के जीवन का अंधकार दूर कर उन्हें प्रकाश की ओर लेकर जाती हैं.

Credit: Google

बुद्धि की देवी

    माता सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है. सरस्वती जी को विद्या, संगीत और बुद्धि की देवी भी कहा गया है.

Credit: Google

संशयों का निवारण

    कहा जाता है कि सरस्वती जी को आशीर्वाद से समस्त संशयों का निवारण हो जाता है.

Credit: Google

सिद्धियों की प्राप्ति

    सरस्वती जी की आराधना करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है.

Credit: Google

वीणावादिनी

    सरस्वती जी वीणावादिनी हैं, उनके वीणा वादन से संगीतमय जीवन से जीने की प्रेरणा हासिल होती है.

Credit: Google

देवी भागवत

    देवी भागवत में भी सरस्वती जी के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Credit: Google

ब्रह्मा, विष्णु, महेश

    इसके अनुसार, ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों ही सरस्वती को पूजते हैं.

Credit: Google

View More Web Stories