हवन के समय क्यों बोला जाता है स्वाहा
हवन
जब हवन किया जाता है, तो यज्ञ के दौरान हवन कुंड में हवन की सामग्री अर्पित करते समय स्वाहा शब्द का उच्चारण किया जाता है.
Credit: Freepikस्वाहा ही क्यों बोला जाता है?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरी स्वाहा ही क्यों बोला जाता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
Credit: Freepikधार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अग्निदेव की पत्नी का नाम स्वाहा था जो दक्ष प्रजापति की पुत्री थी.
Credit: Freepikस्वाहा शब्द का अर्थ
स्वाहा शब्द का अर्थ है, सही रीति से पहुंचाना. हवन के दौरान, हर मंत्र के बाद स्वाहा कहा जाता है, जिससे यह दर्शाया जाता है कि यह अर्पण देवताओं के लिए समर्पित किया जा रहा है.
Credit: Freepikकथा के मुताबिक
एक कथा के मुताबिक, प्राचीन समय में अग्नि देव के पास भस्म करने की शक्ति नहीं थी. इसलिए, स्वाहा को यह आदेश दिया गया कि वे अग्निदेव के साथ रहें.
Credit: Freepikअग्नि देव
इसके बाद से ही जब कोई चीज़ अग्नि देव को अर्पित की जाती थी, तो स्वाहा उसे भस्म कर देवी-देवताओं तक पहुंचा देती थीं.
Credit: Freepikभगवान कृष्ण
भगवान कृष्ण ने स्वाहा को वरदान दिया था कि उनके नाम से ही देवता हविष्य (आहुति देने की सामग्री) ग्रहण करेंगे.
Credit: Freepik View More Web Stories