वेश्यालय की मिट्टी से क्यों बनती है मां दुर्गा की प्रतिमा


2023/10/18 20:27:02 IST

नवरात्रि

    उत्तर भारत और उत्तर पूर्व से लेकर देशभर में नवरात्रि का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

दुर्गोसत्व

    इसमें मां दुर्गा की पूजा होती है. इसलिए इस पर्व को दुर्गोसत्व या दुर्गा पूजा भी कहते हैं.

पंडाल

    देशभर में कई पूजा पंडाल बनाए जाते हैं और यहां मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है.

मिट्टी

    लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, मां दुर्गा की मूर्ति के निर्माण के लिए वेश्याओं की आंगन की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है.

पौराणिक कथा

    एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार कुछ वेश्याएं गंगा स्नान के लिए जा रही थीं. तभी उन्होंने घाट पर एक कुष्ठ रोगी को बैठे हुए देखा.

गंगा स्नान

    वह रोगी लोगों से गंगा स्नान करवाने के लिए कह रहा था, लेकिन आते जाते लोगों में किसी ने भी उसकी गुहार नहीं सुनी.

भगवान शिव

    इसके बाद वेश्याओं ने उस रोगी को गंगा स्नान करवाया. वह कुष्ठ रोगी और कोई नहीं बल्कि भगवान शिव थे.

वरदान

    शिवजी वेश्याओं से प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान मांगने को कहा.

दुर्गा प्रतिमा

    तब वेश्याओं ने कहा कि, हमारे आंगन की मिट्टी के बिना दुर्गा प्रतिमा ना बन पाए.

View More Web Stories