रात में ही क्यों होता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, एक क्लिक में जानिए सबकुछ
किन्नरों का अंतिम संस्कार
आपने सुना होगा कि, रात में ही किन्नरों का अंतिम संस्कार किया जाता है लेकिन ऐसा क्यों होता चलिए जानते हैं.
Credit: Social Mediaसंस्कार
किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में किया जाता है जिसे आम नागरिक नहीं देख सकते हैं.
Credit: Social Media आध्यात्मिक शक्ति
कहा जाता है कि, किन्नरों के आस-पास आध्यात्मिक शक्ति होती है जिससे उन्हें मौत का आभास पहले हो जाता है.
Credit: Social Mediaमरणासन्न किन्नर की दुआ होती है असरदार
मान्यता है कि, मरणासन्न किन्नर की दुआ काफी असरदार होती है इसलिए दूसरे किन्नर भी उनसे दुआ लेने आते है ताकि उसे अगले जन्म में किन्नर न बनना पड़ा.
Credit: Social Mediaकिन्नरों की शव यात्रा
किन्नरों की शव यात्रा और धर्मों से काफी अलग होती है. दरअसल, किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते हैं.
Credit: Social Mediaमान्यता
कहा जाता है कि, अगर कोई आम इंसान मृत किन्नर के शव को ले जाते हुए देख लेता है तो उसे दोबारा किन्नर में ही जन्म मिलता है.
Credit: Social Mediaकिन्नर समुदाय
किन्नर समुदाय के लोग अपने जीवन को अभिशप्त मानते हैं इसलिए शव यात्रा से पहले मृतक को जूते-चप्पलों से पीटते हैं और गालियां देते हैं.
Credit: Social Media View More Web Stories