Brahma Katha: आखिर क्यों नहीं होती ब्रह्मा जी की पूजा


2024/02/09 18:26:16 IST

हिंदू धर्म के आनुसार

    हिंदू धर्म में सबसे पहले देवाताओं में ब्रह्मा, विष्णु, और महेश का नाम आता है.

Credit: Social Media

दुनिया का रचियता

    ब्रह्मा जी को दुनिया का रचियता माना जाता है, भगवान शिव, विष्णु समेत सभी देवताओं की उपासना होती है.

Credit: Social Media

पूजा करना वर्जित

    लेकिन ब्रह्माजी की पूजा करना वर्जित क्यों माना गया है‌?

Credit: Social Media

श्राप के कारण

    देवी सावित्री के श्राप के कारण ही ब्रह्माजी की पूजा वर्जित मानी जाती है.

Credit: Social Media

दूसरा विवाह

    ब्रह्मा जी को करना था यज्ञ लेकिन नहीं थी मौके पर पत्नी नहीं थी, इस कारण उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी.

Credit: Social Media

कहीं भी पूजा नहीं की जाएगी

    जिससे नाराज होकर उन्होंने ब्रह्मा जी को यह श्राप दे दिया कि उनकी कहीं भी पूजा नहीं की जाएगी.

Credit: Social Media

पुष्कर में है एकमात्र मंदिर

    पुष्कर को छोड़ कर पूरे विश्व में भगवान ब्रह्मा का कहीं मंदिर नहीं होगा. इसी श्राप की वजह से ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर पुष्कर में है.

Credit: Social Media

View More Web Stories