आईपीएल के आखरी महामुकाबले में जडेजा की कुछ तस्वीरें हुई वायरल, लोग हुए इमोशनल

आईपीएल के आखरी महामुकाबले के बीच सर जडेजा की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई जिन्होंने लोगों को इमोशनल कर दिया


Saurabh Dwivedi
2023/05/30 17:50:46 IST
बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

    हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में कई रंग देखने को मिले। बारिश के बीच फंसे मुकाबले का परिणाम 2 दिन बाद आया उसमें आखरी गेंद तक सभी की सांसे थामी हुई थीं

JBT
Credit: Twitter
जडेजा के विनिंग शॉट से चेन्नई ने जीती बाजी

जडेजा के विनिंग शॉट से चेन्नई ने जीती बाजी

    आखरी की 2 गेंदों में 10 रन बनाने थे। जिसे जड्डू ने बड़े ही खूबसूरती से एक छक्के और एक चौके के साथ बना कर अपनी टीम को विजय दिलाई

JBT
Credit: Twitter
धोनी ने लगया गले

धोनी ने लगया गले

    जीत के बाद कप्तान कूल ने सर जडेजा को ऊपर उठाकर गले से लगा लिया। ये इमोशनल मोमेंट देखकर सभी भावुक हो गए।

JBT
Credit: Twitter
भावुक दिखीं रीवाबा

भावुक दिखीं रीवाबा

    चेन्नई की जीत से जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा की आँखों में आंसू वाली तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। रीवाबा गुजरात से भाजपा विधायक हैं।

JBT
Credit: Twitter
एक दुसरे को गले लगा, हुए इमोशनल

एक दुसरे को गले लगा, हुए इमोशनल

    जडेजा अपनी पत्नी से गले मिले तो दोनों इमोशनल हो गए। इस तस्वीर में रीवाबा भारतीय परिधान साडी में हैं और पल्लू लिया हुआ है जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

JBT
Credit: Twitter
ये तस्वीर भी हो रही खूब वायरल

ये तस्वीर भी हो रही खूब वायरल

    लोग कह रहे हैं क्रिकेट के इतिहास में ऐसी तस्वीर उन्होंने पहले कभी नहीं देखी जब किसी क्रिकेटर की पत्नी ऐसे सांस्कृतिक परिधान में मैदान में दिखी हो। कल जडेजा फैमिली ने तमाम देशवासियों का दिल जीत लिया।

JBT
Credit: Twitter
जीत का श्रेय धोनी को दिया

जीत का श्रेय धोनी को दिया

    जड्डू ने अपने विनिंग शॉट्स और टीम की जीत का श्रेय कप्तान धोनी को दिया जो की और एक इमोशनल मोमेंट बना।

JBT
Credit: Twitter

View More Web Stories

Read More