अर्जुन तेंदुलकर ने मचाई रिकॉर्ड की सनसनी


2024/09/17 10:45:49 IST

9 विकेट लिए

    सचिन तेंदुलकर के बेटे और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 9 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

KSCA टूर्नामेंट

    अर्जुन तेंदुलकर ने ये रिकॉर्ड थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट यानी KSCA में कर्नाटक के खिलाफ बनाया है.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

पहले 5 विकेट

    अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे कर्नाटक की टीम मात्र 103 रनों पर सिमट गई.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

फिर 4 विकेट

    फिर दूसरी पारी में अर्जुन ने 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए और कर्नाटक को 121 रनों से पीछे कर दिया.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

रणजी ट्रॉफी

    अर्जुन ने क्रिकेट करियर का अधिकांश हिस्सा मुंबई में बिताया है. अब वो रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की सीनियर टीम में है.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

औसत क्या है?

    अर्जुन ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 21 विकेट लिए और उनका औसत 45.19 रहा है.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

IPL करियर

    अर्जुन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले हैं.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

पहला विकेट

    अर्जुन को पहला विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक लीग मैच के अंतिम ओवर में 20 रनों का बचाव करते हुए मिला था.

Credit: Instagram/arjuntendulkar24

View More Web Stories