Bishan Singh Bedi: यूं ही नहीं बिशन सिंह को कहा जाता है क्रिकेट का दिग्गज, रिकॉर्ड्स देते हैं गवाही


2023/10/23 17:00:42 IST

बिशन सिंह बेदी

    अपने गेंदबाजी के दम पर बिशन सिंह ने 1970 के दशक में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाने का काम किया है.

77 की उम्र में निधन 

    77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 

बाएं हांथ के शानदार गेंदबाज

    25 दिसंबर 1946 को अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट की आने वाली पीढ़ी के लिए नई प्रेरणा स्थापित कर दी. 

भारत के कप्तान भी रहे हैं

    कम लोगों को याद होगा कि उन्होंने  22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी.

60 से 70 का वो दशक 

    बिशन सिंह ने 1960-70 के बीच बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी. भारतीय जमीन से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाया. 

बनाए कई रिकॉर्ड्स 

    बिशन सिंह ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया था. 

View More Web Stories