ओलंपिक में फेंके जाने वाले भाले का वजन जान लीजिए, जिसे एथलीट मिनटों में घुमा देते हैं


2024/08/08 18:03:56 IST

पेरिस ओलंपिक

    पेरिस ओलंपिक 2024 में पूरे भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    हर भरतवासी चाहता है कि जेवलिन थ्रो में देश को मेडल की प्राप्ति हो.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    आप जानते हैं कि जेवलिन थ्रो में एथलीट एक हाथ से कैसे जेवलिन को नचा कर फेंक देते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इसका वजन कितना हो सकता है, नहीं तो आज हम आपको बता देते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    ये दिखने में बेहद पतली होती है, लम्बाई इसकी अधिक होती है. मगर एथलीट इसे बड़ी आसानी से कुल 90 मीटर तक फेंक देते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    जेवलिन थ्रो की साइज बेलनाकार होती है, और इसके दोनों सिरे पतले और नुकीले होते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    बता दें कि पुरूष कैटेगरी में इस्तेमाल होने वाले जेवलिन का कुल वजन 800 ग्राम होता है.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    जेवलिन की लम्बाई 2.6 मीटर से 2.7 मीटर होती है.

Credit: सोशल मीडिया

पेरिस ओलंपिक

    जबकि महिला कैटेगरी में जेवलिन का वजन 600 ग्राम और लम्बाई 2.2 मीटर होती है.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories