शोएब से शादी नहीं करती तो सानिया बनती कपूर खानदान की बहू!

शोएब से शादी नहीं करती तो सानिया बनती कपूर खानदान की बहू!


Shabnaz Khanam
2024/01/21 08:49:57 IST
सना जावेद

सना जावेद

    सानिया मिर्जा की शादी आखिरकार टूट गई है. तलाक की चर्चाओं के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है.

JBT
सानिया का पुराना इंटरव्यू

सानिया का पुराना इंटरव्यू

    शोएब की शादी के बीच सानिया का पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है. जब उन्होंने अपने क्रश के बारे में बात की थी.

JBT
'कॉफी विद करण'

'कॉफी विद करण'

    दरअसल, सानिया मिर्जा जब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं तो उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें किसी फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वह किसके साथ स्क्रीन पर जोड़ी बनाना चाहेंगी?

JBT
सलमान खान

सलमान खान

    इस सवाल पर सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का नाम लिया था. इसके बाद करण ने सानिया से पूछा था कि अगर उन्हें किसी को डेट करने का मौका मिले तो वह किसे डेट करेंगी?

JBT
 रणबीर कपूर

रणबीर कपूर

    इस सवाल पर सानिया ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर का नाम लिया था.

JBT
किस अभिनेता को अपना पति चुनतीं

किस अभिनेता को अपना पति चुनतीं

    सवालों का सिलसिला यहीं नहीं रुका. करण ने सानिया से आगे पूछा था कि अगर उनकी शादी शोएब मलिक से नहीं हुई होती तो वह किस अभिनेता को अपना पति चुनतीं?

JBT
 रणबीर कपूर उनके क्रश हैं

रणबीर कपूर उनके क्रश हैं

    बिना समय बर्बाद किए सानिया ने जवाब में फिर रणबीर कपूर का नाम लिया. सानिया ने कहा था कि रणबीर कपूर उनके क्रश हैं और वह उनसे शादी करना चाहती हैं.

JBT
2010 में शोएब मलिक से शादी

2010 में शोएब मलिक से शादी

    हालांकि, सानिया की रणबीर से शादी करने की चाहत पूरी नहीं हो सकी. लेकिन 2010 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली और घर बसा लिया.

JBT

View More Web Stories

Read More