जब बॉयकॉट हुआ था ओलंपिक: मारे गए 200 छात्र, खिलाड़ियों को सजा


2024/08/01 12:13:40 IST

1968 की कहानी

    1968 के ओलंपिक पर खून के दाग लगे थे. यहां ओपनिंग सेरेमनी से ठीक 10 दिन पहले 200 छात्र मार दिए गए थे.

Credit: freepik

छात्रों का प्रदर्शन

    2 अक्टूबर 1968 ओपनिंग से ठीक हजारों की संख्या में छात्र मेक्सिको में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करे थे.

Credit: freepik

क्या थी मांग

    छात्रों की मांग थी कि सरकार ओलंपिक में इतने पैसे लगाने की जगह सारा पैसा देश के और लोगों के हित में लगाए.

Credit: freepik

शूट करने के आदेश

    छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण था. इसके बाद भी मेक्सिको सरकार ने उन पर शूट करने के आदेश दे दिए थे.

Credit: freepik

300 स्नाइपर्स का हमला

    प्रदर्शन स्थल के आस-पास की छतों पर 300 से ज्यादा स्नाइपर तैनात थे उन्होंने अचानक छात्रों पर फायर कर दिया.

Credit: freepik

2 से 3 सौ की मौत

    छात्रों पर बरसी गोली में कुछ मिनट के अंदर ट्लाटेलोल्को प्लाजा 200-300 शवों जमीन पर थे. कई लोग घायल हुए थे.

Credit: freepik

खिलाड़ियों को सजा

    जब ओलंपिक शुरू हुआ तो खिलाड़ियों ने अपने तरीके से विरोध किया. लेकिन उन्हें भी सजा के तौर पर प्रतिबंध मिले.

Credit: freepik

View More Web Stories