स्वप्निल कुसाले का धोनी से क्या कनेक्शन है जानकर मजा आ जाएगा


2024/08/01 14:41:26 IST

12 साल का इंतजार

    12 साल के इंतजार के बाद ओलंपिक में डेब्यू कर स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए सीधे गोल्ड जीत लिया है.

Credit: Social Media

धोनी से कनेक्शन

    स्वप्निल कुसाले का क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोने से खास कनेक्शन है. उन्होंने इसके बारे में पहले कहा भी है.

Credit: Social Media

एक ही नौकरी

    स्वप्निल 2015 से सेंट्रल रेलवे में काम कर रहे हैं. वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही टिकट कलेक्टर हैं.

Credit: Social Media

जीवन से प्रभावित

    प्रतिभावान निशानेबाज स्वप्निल, महेंद्र सिंह धोनी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित है.

Credit: Social Media

उपलब्धियों से प्रेरणा

    स्वप्निल ने बताया था कि वो धोनी की बायोपिक फिल्म को कई बार देख चुके हैं और उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हैं.

Credit: Social Media

कैसे जोड़ते हैं

    धोनी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वहीं शूटिंग में धैर्यपूर्ण स्वभाव की जरूरत होती है. ऐसे में स्वप्निल खुद को धोनी से जोड़ते हैं.

Credit: Social Media

रेलवे सेंटर में

    कुल मिलाकर दोनों खिलाडियों के बीच रेलवे का कनेक्शन है. दोनों ही इसके लिए काम किए हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories