स्वप्निल कुसाले का धोनी से क्या कनेक्शन है जानकर मजा आ जाएगा
12 साल का इंतजार
12 साल के इंतजार के बाद ओलंपिक में डेब्यू कर स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए सीधे गोल्ड जीत लिया है.
Credit: Social Mediaधोनी से कनेक्शन
स्वप्निल कुसाले का क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोने से खास कनेक्शन है. उन्होंने इसके बारे में पहले कहा भी है.
Credit: Social Mediaएक ही नौकरी
स्वप्निल 2015 से सेंट्रल रेलवे में काम कर रहे हैं. वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही टिकट कलेक्टर हैं.
Credit: Social Mediaजीवन से प्रभावित
प्रतिभावान निशानेबाज स्वप्निल, महेंद्र सिंह धोनी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित है.
Credit: Social Mediaउपलब्धियों से प्रेरणा
स्वप्निल ने बताया था कि वो धोनी की बायोपिक फिल्म को कई बार देख चुके हैं और उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हैं.
Credit: Social Mediaकैसे जोड़ते हैं
धोनी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वहीं शूटिंग में धैर्यपूर्ण स्वभाव की जरूरत होती है. ऐसे में स्वप्निल खुद को धोनी से जोड़ते हैं.
Credit: Social Mediaरेलवे सेंटर में
कुल मिलाकर दोनों खिलाडियों के बीच रेलवे का कनेक्शन है. दोनों ही इसके लिए काम किए हैं.
Credit: Social Media View More Web Stories