ओलंपिक-2028 में होगी क्रिकेट की धूम, विराट को श्रेय क्यों
ओलंपिक 2024
पेरिस में 16 दिलों तक चला ओलंपिक महाकुंभ समाप्त हो गया. अब इसे 2028 सीजन की चर्चा होने लगी है.
Credit: Social Mediaखास होगा 2028
ओलंपिक का 34वां संस्करण अमेरिका के लॉस एंजिल्स में खेला जाएगा. ये बेहद खास होने वाला है.
Credit: Social Mediaक्रिकेट की एंट्री
लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के टी-20 मैच खेले जाएंगे.
Credit: Social Media128 साल बाद एंट्री
ओलंपिर 2028 में क्रिकेट 128 सालों खेला जाएगा. आखिरी बार 1900 में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस का मुकाबला हुआ था.
Credit: Social Mediaविराट कोहली को श्रेय
डायरेक्टर निकोलो कैंप्रियानी ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री का मंजूरी देते हुए विराट कोहली को श्रेय दिया है.
Credit: Social Mediaओलंपिक में क्रिकेट का स्वागत
निकोलो कैंप्रियानी ने कहा कि दुनिया भर में करीब 2.5 बिलियन लोग क्रिकेट पसंद करते हैं. हम ओलंपिक में इसका स्वागत करते हैं.
Credit: Social Mediaविराट पर क्या कहा?
कैंप्रियानी ने कहा कि विराट कोहली को देखिए वो दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं.
Credit: Social Mediaविराट को क्रेडिट
निकोलो के बयान को अब फैंस मान रहे है कि ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री का श्रेय उन्हें जाता है.
Credit: Social Mediaक्या कह रहे हैं खिलाड़ी?
ओलंपिक कमेटी के फैसले के बाद क्रिकेटरों के बयान आ रहे हैं. वो इसपर खुशी जता रहे हैं.
Credit: Social Media View More Web Stories