IND vs PAK: भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, फिर टूटा विश्व कप में जीतने का सपना
भारत ने जीता टॉस
टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा. रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
191 रन पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 191 रनों पर ढेर कर दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
बाबर आजम ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों का योगदान दिया.
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
रोहित शर्मा ने महज 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, वह शतक से चूक गए.
रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. बता दें कि शाहिद अफरीदी के नाम 351 छक्के और क्रिस गेल के नाम 331 छक्के दर्ज हैं.
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
वहीं श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों पर नाबाद लौटे. उनके साथ केएल राहुल 2 चौकों की मदद से 19 रनों पर नाबाद रहे.
पाकिस्तान पर 8वीं जीत
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 8वीं जीत है. इसके साथ ही पाकिस्तान का विश्व कप में भारत को हराने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
पीएम मोदी ने दी बधाई
सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत. टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.
View More Web Stories