आजाद भारत को Olympic का पहला गोल्ड कब और किस खेल में मिला था


2024/07/27 13:39:54 IST

पहला ओलंपिक

    भारत आजादी से पहले भी ओलंपिक खेलता रहा है. हालांकि, 1948 में पहली बार देश व्यापक रूप से ओलंपिक खेला

Credit: freepik

लंदन ओलंपिक

    पहली बार में भारत ने 9 खेलों के लिए अपने 86 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए लंदन भेजे थे.

Credit: freepik

पहली बार में दिखा दम

    आजादी के बाद हुए पहले ओलंपिक में भी भारत के खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को सबक सिखा दिया था.

Credit: freepik

हॉकी में आया मेडल

    भारतीय फील्ड हॉकी टीम ने 1948 के ओलंपिक में फाइनल, ग्रेट ब्रिटेन को हराया कर सोना हासिल किया था.

Credit: freepik

पहला गोल्ड

    ग्रेट ब्रिटेन को हराकर मिला गोल्ड मेडल आजाद भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल था.

Credit: freepik

पहले भी लेते रहे हैं भाग

    आजादी से पहले भी भारत ओलंपिक में भाग लेता रहा है.

Credit: freepik

1928 में पहला मेडल

    आजादी से पहले साल 1928 ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला था. इसकी नेतृत्व मेजर ध्यानचंद ने किया था.

Credit: freepik

View More Web Stories