आजाद भारत को Olympic का पहला गोल्ड कब और किस खेल में मिला था
पहला ओलंपिक
भारत आजादी से पहले भी ओलंपिक खेलता रहा है. हालांकि, 1948 में पहली बार देश व्यापक रूप से ओलंपिक खेला
Credit: freepikलंदन ओलंपिक
पहली बार में भारत ने 9 खेलों के लिए अपने 86 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए लंदन भेजे थे.
Credit: freepikपहली बार में दिखा दम
आजादी के बाद हुए पहले ओलंपिक में भी भारत के खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को सबक सिखा दिया था.
Credit: freepikहॉकी में आया मेडल
भारतीय फील्ड हॉकी टीम ने 1948 के ओलंपिक में फाइनल, ग्रेट ब्रिटेन को हराया कर सोना हासिल किया था.
Credit: freepikपहला गोल्ड
ग्रेट ब्रिटेन को हराकर मिला गोल्ड मेडल आजाद भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल था.
Credit: freepikपहले भी लेते रहे हैं भाग
आजादी से पहले भी भारत ओलंपिक में भाग लेता रहा है.
Credit: freepik1928 में पहला मेडल
आजादी से पहले साल 1928 ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला था. इसकी नेतृत्व मेजर ध्यानचंद ने किया था.
Credit: freepik View More Web Stories