Paris Olympics: कौन था भारत को आजादी से पहले ही मेडल दिलाने वाला एथलीट


2024/07/26 09:12:21 IST

1948 ओलंपिक

    1948 के बाद से ओलंपिक में भारत की व्यापक पहुंच बनी थी. देश पहली बार आजाद राष्ट्र के रूप में भाग लिया था.

Credit: freepik

86 एथलीट पहुंचे थे

    इस साल भारत ने 9 खेलों के लिए अपने 86 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए लंदन भेजे थे.

Credit: freepik

ऐसे होता था चयन

    इस साल हर खिलाड़ी का चयन संबंधित खेल के खेल महासंघ द्वारा किया गया था.

Credit: freepik

ब्रिटेन को हराया

    इस साल भारतीय फील्ड हॉकी टीम ने 1948 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराया था.

Credit: freepik

आजाद भारत को गोल्ड

    ग्रेट ब्रिटेन को हराकर मिला गोल्ड ही आजाद भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड था.

Credit: freepik

आजादी से पहले जीत

    आजादी से पहले भी भारत अपनी टीम ओलंपिक में भेजता रहा है. इसमें वो कई खेलों में हिस्सा लिया था.

Credit: freepik

ध्यानचंद का दम

    आजादी से पहले भारत के हिस्से पहला गोल्ड एम्स्टर्डम 1928 ओलंपिक में हॉकी के लिए ध्यानचंद के नेतृत्व में मिला था. 

Credit: freepik

View More Web Stories