Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना ने फैमिली संग मनाया जीत का जश्न

Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना ने फैमिली संग मनाया जीत का जश्न, देखें तस्वीर


Saurabh Dwivedi
2024/01/27 22:56:03 IST
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन

    रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है.

JBT
मेलबर्न पार्क

मेलबर्न पार्क

    27 जनवरी शनिवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबला रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन जीत लीया है.

JBT
बीवी और बेटी

बीवी और बेटी

    फाइनल मैच में रोहन को चीयर करने के लिए उनकी बीवी सुप्रिया अन्नैया और बेटी त्रिधा भी उपस्थित थीं

JBT
सुप्रिया ने किया Kiss

सुप्रिया ने किया Kiss

    जीत के बाद रोहन की पत्नी सुप्रिया खुशी से झूम उठीं. और पति को Kiss भी किया

JBT
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन

    रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन जब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स का फ़ाइनल खेल रहे थे तब उनकी बेटी त्रिधा अपनी मां डेजी बोपन्ना की गोद में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रही थीं.

JBT
रोहन बोपन्ना ने क्या कहा

रोहन बोपन्ना ने क्या कहा

    बोपन्ना ने ख़िताब जीतने के बाद जब अपने परिवार की तरफ़ देखकर उनका धन्यावाद जताया तो इस मौके पर बेटी त्रिधा की मुस्कान देखकर बोपन्ना ही नहीं स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

JBT
शादी

शादी

    शादी रोहन बोपन्ना और सुप्रिया अन्नैया की शादी साल 2012 में हुईं थी.

JBT

View More Web Stories

Read More