रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है.
मेलबर्न पार्क
27 जनवरी शनिवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबला रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन जीत लीया है.
बीवी और बेटी
फाइनल मैच में रोहन को चीयर करने के लिए उनकी बीवी सुप्रिया अन्नैया और बेटी त्रिधा भी उपस्थित थीं
सुप्रिया ने किया Kiss
जीत के बाद रोहन की पत्नी सुप्रिया खुशी से झूम उठीं. और पति को Kiss भी किया
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन जब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स का फ़ाइनल खेल रहे थे तब उनकी बेटी त्रिधा अपनी मां डेजी बोपन्ना की गोद में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रही थीं.
रोहन बोपन्ना ने क्या कहा
बोपन्ना ने ख़िताब जीतने के बाद जब अपने परिवार की तरफ़ देखकर उनका धन्यावाद जताया तो इस मौके पर बेटी त्रिधा की मुस्कान देखकर बोपन्ना ही नहीं स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
शादी
शादी
रोहन बोपन्ना और सुप्रिया अन्नैया की शादी साल 2012 में हुईं थी.