Team India: क्रिकेट करियर के दौरान सबसे कम चोटिल हुए ये पांच भारतीय खिलाड़ी
करियर पर असर
कई बार चोटों के चलते खिलाड़ियों को मैच से बाहर होना पड़ता है, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ता है.
भारतीय खिलाड़ी
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपने करियर के दौरान चोटिल होने से बचे रहे.
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस सूची में पहले नंबर पर हैं. द्रविड़ अपने पूरे करियर के दौरान कभी गंभीर चोट का शिकार नहीं हुए जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा हो.
सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम कई शानदार उपलब्धियां हैं. गांगुली भी अपने करियर के दौरान कभी चोटिल नहीं हुए और टीम के लिए लंबे समय तक खेलते रहे.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. धोनी को अपने करियर के दौरान कभी भी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे वे लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलते रहे.
सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी अपने करियर के दौरान कभी चोटिल नहीं हुए और टीम के लिए खेलते रहे. रैना एक बेहद शानदार फील्डर के रूप में भी जाने जाते हैं.
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट करियर में बिना चोटिल हुए टीम के लिए खेल रहे हैं. विराट के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम कुल 76 शतक हैं.
View More Web Stories