पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 81 रनों से मात दी थी. वहीं श्रीलंकाई टीम को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 102 रनों से शिकस्त मिली थी.
कौन दर्ज करेगा जीत
एक तरफ जहां पाकिस्तानी टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.
पूर्व दिग्गज ने लगाई बाबर की क्लास
बता दें कि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम खिलाफ आवाज उठी है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सिकंदर बख्त ने बाबर पर निशाना साधा है.
सिकंदर बख्त ने साधा निशाना
सिकंदर बख्त ने कहा कि बाबर पाकिस्तानी टीम में सबसे असुरक्षित खिलाड़ी हैं. बाबर कभी भी दूसरे खिलाड़ियों के लिए अपनी जगह नहीं छोड़ते वे हर मैच खेलना चाहते हैं.
कौन हैं सिकंदर बख्त
सिकंदर बख्त पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमशः 33 और 67 विकेट अपने नाम किए हैं.
पहले मैच में किया निराश
वहीं अगर बाबर आजम की बात करें तो विश्व कप का पहला मुकाबला उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और वे 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वार्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन
बाबर आजम ने वार्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 90 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी.