World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ डेविड मलान ने शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस मामले में मलान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है.

World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर डेविड मलान ने बनाया नया रिकॉर्ड


Dheeraj Dwivedi
2023/10/10 16:20:57 IST
पहला शतक

पहला शतक

    ICC वनडे विश्व कप में डेविड मलान का यह पहला शतक है. हालांकि वनडे में मलान का यह 6वां शतक है.

JBT
बनाया नया रिकॉर्ड

बनाया नया रिकॉर्ड

    बता दें कि डेविड मलान ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

JBT
सबसे कम मैच

सबसे कम मैच

    डेविड मलान वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 23 पारियों में यह कमाल किया है.

JBT
इमाम उल हक

इमाम उल हक

    इस सूची में मलान के पीछे पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक हैं, इमाम ने वनडे की 27 पारियों में 6 शतक जमाए थे.

JBT
उपुल थरंगा

उपुल थरंगा

    वहीं श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा तीसरे नंबर पर कायम हैं, थरंगा ने वनडे की 29 पारियों में 6 शतक लगाया था.

JBT
बाबर आजम

बाबर आजम

    बता दें कि चौथे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का नाम दर्ज है, बाबर ने वनडे की 32 पारियों में 6 शतक जड़े हैं.

JBT
हाशिम अमला

हाशिम अमला

    इस सूची में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला काबिज हैं, अमला ने वनडे की 34 पारियों में 6 शतक जड़े थे.

JBT
शुभमन गिल

शुभमन गिल

    वहीं इस सूची में छठें नंबर पर भारत युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, गिल ने वनडे फॉर्मेट की 35 पारियों में 6 शतक लगाने का कारनामा किया था.

JBT

View More Web Stories

Read More