इंग्लैंड की टीम को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मात दी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है.
स्टोक्स हुए बाहर
इंलिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने मैच से एक दिन पहले कहा कि स्टोक्स धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं, लेकिन उनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल है.
स्टोक्स ने की प्रैक्टिस
बटलर ने कहा कि स्टोक्स नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. साथ ही वह पूरी फिटनेस हासिल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
संन्यास से लिया यू-टर्न
बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन बोर्ड के कहने पर उन्होंने विश्व में वापसी का फैसला किया.
गेंदबाजी करते नहीं आएंगे नजर
बेन स्टोक्स ने वनडे में वापसी तो कर ली है लेकिन वे इस विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे. इसकी वजह उनकी घुटने की चोट है.
ओवल में किया था कमाल
विश्व कप से पहले वापसी के बाद स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी. जिसमें ओवल के मैदान पर उन्होंने 182 रनों की शानदार पारी खेली थी.
कब उतरेंगे मैदान में
स्टोक्स को लेकर इंग्लैंड के साथ-साथ सभी क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है कि जल्द ही वह मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे.