World Cup 2023: क्या भारत-पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन


2023/10/12 23:17:26 IST

शनिवार 14 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

    विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

बारिश बनेगी विलेन

    इस महामुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन बारिश होने की प्रबल संभावाना हैं.

मौसम विभाग ने कहा

    मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों में और साथ ही अहमदाबाद में हलकी-फुल्की बारिश हो सकती है.

आधिकारिक पुष्टि

    अहमदाबाद की मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि गुजरात में अगले 5 दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

आसमान में छाए रहेंगे बादल

    उन्होंने आगे कहा कि आसमान में बादल छाए रहेंगे अहमदाबाद और अन्य जिलों में बारिश हो सकती है.

एशिया कप में हुआ था सामना

    भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला एशिया कप 2023 में खेला गया था. श्रीलंका में खेले गए इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी.

भारत ने पाक को दी थी मात

    भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी.

विश्व कप की अंक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर

    विश्व कप कप के अपने-अपने तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं. लेकिन बेहतर रनरेट के चलते भारत दूसरे नंबर पर कायम है.

View More Web Stories