World Cup: विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


2023/08/28 19:42:38 IST

जीतने का प्रयास

    विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की दावेदारी अधिक मानी जा रही है और भारतीय टीम भी इसके लिए पूरी कोशिश करेगी कि वह इस विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहे.

विश्व कप का इतिहास

    विश्व कप के इतिहास में बहुत से इतिहास दर्ज हैं. आज हम कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

जहीर खान

    इस सूची में पहले नंबर पर तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम आता है, जहीर खान ने 23 मुकाबलों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

जवागल श्रीनाथ

    जवागल श्रीनाथ के खाते में भी विश्व कप में 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. जवागल श्रीनाथ ने 34 मुकाबले खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

मोहम्मद शमी

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. शमी ने महज 11 मुकाबलों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं.

अनिल कुंबले

    अनिल कुंबले के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं. अनिल कुंबले ने विश्व कप में 31 विकेट चटकाए हैं, कुंबले ने महज 18 मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की है.

कपिल देव

    विश्व कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के खाते में 28 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 26 मुकाबलों में हासिल की है.

View More Web Stories