क्या राजनीति के लिए तैयार हो रही हैं अखिलेश की बिटिया?

क्या राजनीति के लिए तैयार हो रही हैं अखिलेश की बिटिया


JBT Desk
2024/03/20 14:22:14 IST
डिंपल यादव

डिंपल यादव

    मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव इन दिनों चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं.

JBT
Credit: Social Media
अदिति यादव

अदिति यादव

    इस दौरान अखिलेश और डिंपल की बिटिया अदिति यादव भी अपनी मां के साथ मैदान में उतरी

JBT
Credit: Social Media
चुनाव प्रचार में मां के साथ दिखी

चुनाव प्रचार में मां के साथ दिखी

    अखिलेश यादव की बेटी फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रही हैं, हाल ही में चुनाव प्रचार में मां के साथ दिखाई देने पर कई सवाल उठ रहे हैं.

JBT
Credit: Social Media
राजनीति में आएंगी

राजनीति में आएंगी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल से अदिति के बारे में सवाल किया गया कि क्या वो भी राजनीति आने के लिए तैयार हैं?

JBT
Credit: Social Media
डिंपल ने दिया जवाब

डिंपल ने दिया जवाब

    इस पर डिंपल ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि लाइफ में सभी को सभी तरह का एक्सपीरिएंस लेना चाहिए.

JBT
Credit: Social Media
छुट्टियों में घर आईं अदिति

छुट्टियों में घर आईं अदिति

    अदिति इन दिनों छुट्टियों में घर आईं हुईं हैं तो डिंपल ने कहा कि 'वो घर आई हुई तो उसे भी चुनावी उत्सव को देखना चाहिए.

JBT
Credit: Social Media
 कुसमरा में जनसभा

कुसमरा में जनसभा

    आपको बता दें कि बीते सोमवार को डिंपल यादव कुसमरा में जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उस सभा में इनके साथ उनकी बेटी भी नजर आई थीं.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More