
इन 6 जमींदारों के पास है है मुंबई की 20% से ज्यादा जमीन

मुंबई की 20% जमीन
स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के अनुसार, मुंबई की करीब 34,000 एकड़ रहने योग्य जमीन में से 20% हिस्सा सिर्फ 9 परिवारों/ट्रस्टों के पास है.
Credit: pixabay
गोदरेज परिवार
विक्रोली में गोदरेज परिवार के पास 3,400 एकड़ से ज्यादा जमीन है, जिसकी अनुमानित डेवलपमेंट वैल्यू करीब ₹5 लाख करोड़ है.
Credit: pixabay
पारसियों को भूमि अनुदान
18वीं-19वीं सदी में ब्रिटिश हुकूमत ने पारसी समुदाय को उनकी वफादारी के इनाम स्वरूप मुंबई में बड़े भूखंड दिए थे.
Credit: pixabay
FE दिनशॉ ट्रस्ट
मलाड और आसपास के क्षेत्रों में फैली है इनकी संपत्ति। कुछ हिस्सा सरकार द्वारा अधिग्रहित हो चुका है.
Credit: pixabay
बड़ी हिस्सेदारी
भांडुप क्षेत्र में सुरजी परिवार के पास 647 एकड़ और चेंबूर में जीजीभॉय ट्रस्ट के पास 508 एकड़ जमीन है.
Credit: pixabay
वाडिया परिवार
कुर्ला की बड़ी जमीन 19वीं सदी में 3,587 रुपये सालाना किराये पर मिली थी, जो अब अतिक्रमण की शिकार है.
Credit: pixabay
सर बायरामजी जीजीभॉय के ट्रस्ट
सर बायरामजी जीजीभॉय के ट्रस्ट के पास बांद्रा का लैंड्स एंड एरिया भी था, जहां आज ताज होटल है. इनके पास 269 एकड़ जमीन है.
Credit: pixabay
View More Web Stories
Read More