गर्लफ्रेंड के साथ डिनर के लिए बेस्ट है कसोल का ये कैफे, पास से बहती है व्यास नदी


2024/03/30 17:37:49 IST

हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां पर आराम से एक अच्छा ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं. इनमें ही एक नाम कसोल का भी है.

Credit: google

कसोल

    कसोल में घूमने की बहुत अच्छी-अच्छी जगहें हैं. जहां एक बार जाने पर आप हसीन वादियों में खो जाते हो.

Credit: google

मून डांस कैफे

    यह कलोस के सबसे फेमस कैफे में से एक है. ये कसोल बाजार पुल के पास स्थित है. यहां पर भारतीय से लेकर इतावली, मैक्सिकन और इजराइली व्यंजन परोसे जाते हैं.

Credit: google

ऑफ लिमिट्स कॉफी

    यह भारत की पहली हेम्प कॉफी शॉप है जो भांग युक्त भोजन परोसती है. यह पार्वती नदी के किनारे स्थित है.

Credit: google

रिवर व्यू कैफे

    कसोल का रिवरव्यू कैफे पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है. नदी के किनारे बसा ये कैफे हर स्वाद और छोटे-छोटे व्ंयजनों के लिए फेमस है.

Credit: google

सदाबहार कैफे

    यह कसोल के सबसे पुराने बिस्टरों में से एक है. इस जगह को इसकी शानदार वाइब्स, दिलकश हिस्सों के लिए जाना जाता है. यहां सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं.

Credit: google

स्टोन गार्डन कैफे

    यह कैफे अपनी शांत और सुरम्य सेटिंग के लिए जाना जाता है, जो यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Credit: google

View More Web Stories