Amazon Prime लाइट सब्सक्रिप्शन हुआ बेहद सस्ता
अमेजन
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने न्यू ईयर से पहले यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन की फीस को घटा दिया है.
सब्सक्रिप्शन प्लान
कंपनी ने अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन फीस में 200 रुपये की कटौती दी है. इसका सलाना चार्ज 999 रुपये से 7999 रुपये हो गया है. इसमें बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
बेनिफिट्स
कंपनी ने इस प्लान के तहत वन डे डिलीवरी, टू डे, शेड्यूल डिलीवरी और सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन मिल रहा है. साथ ही नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मौजूद है.
रिप्लेसमेंट
प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान में अब 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, अमेजन डील्स और वीडियो के लिए अर्ली एक्सेस भी दिया जा रहा है.
कैशबैक
नए प्लान में अमेजन बिना रश-शिपिंग और 25 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है. साथ ही 175 रुपये से ऊपर पर मॉर्निंग डिलीवरी भी की सुविधा भी मिलेगी.
सिंगल डिवाइस
प्राइम लाइट प्लान में पहले दो डिवाइस चलते थे लेकिन यूजर्स अब सिर्फ एक ही डिवाइस में प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
वीडियो क्वालिटी
इस प्लान के तहत वीडियो क्वालिटी HD तक सीमित है और अमेजन प्राइम म्यूजिक व रीडिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.
View More Web Stories