Android Smartphone : एंड्रॉइड यूजर मुसीबत से बचने के लिए अपने फोन में करें ये जरूरी सेटिंग्स

Android Smartphone : एंड्रॉइड यूजर मुसीबत से बचने के लिए अपने फोन में करें ये जरूरी सेटिंग्स


Nisha Srivastava
2023/07/17 16:54:21 IST
लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन

लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन

    एंड्रॉइड यूजर को हमेशा लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन हाईड करके रखना चाहिए. आपका मैसेज कोई दूसरा भी बढ़ सकता है.

JBT
ऐप पर्मिशन

ऐप पर्मिशन

    ऐप को डाउनलोड करते वक्त परमिशन को ऑन करना पड़ता है. किसी ऐप के इस्तेमाल के बाद ऐप्स की परमिशन को पॉज कर दें.

JBT
भाषा

भाषा

    यूजर्स App Language में जाकर अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लें और सेट कर दें.

JBT
Auto-Fill

Auto-Fill

    सभी फोन में Auto-Fill ऑप्शन का उपयोग करते हैं. इसे फिंगरप्रिंट लॉक से जरूर बैकअप करें.

JBT
ड्राइविंग मोड

ड्राइविंग मोड

    अपने फोन में ड्राइविंग मोड को ऑन रखें जिससे कार या बाइक चला रहे हैं तो फोन अपने आप साइलेंट हो जाए. इससे ड्राइव करते टाइम आपको डिस्टर्बेंस नहीं होगी.

JBT
नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन

    अपने फोन में बार-बार आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें. प्रमोशनल नोटिफिकेशन भी नहीं आएगी.

JBT
बायोमेट्रिक

बायोमेट्रिक

    आज के समय में हर कोई इन-ऐप्स पर्चेस का उपयोग करता है. इसलिए अपने फोन में पेमेंट को वैलिडेट रखने के लिए बायोमेट्रिक को ऑन रखें.

JBT
एक्सेस

एक्सेस

    थर्ड पार्टी ऐप्स आपके फोन में है तो उससे एक्सेस हटा दें. ताकि आपका डेटा सेफ रहे.

JBT
स्मार्ट चार्जिंग

स्मार्ट चार्जिंग

    अपने फोन में स्मार्ट चार्जिंग या अडेप्टिव चार्जिंग के ऑप्शन को ऑन रखें, इससे बैटरी अच्छी चलती है.

JBT

View More Web Stories

Read More