Redmi A3 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल
शाओमी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Redmi A3 है.
Credit: googleडिजाइन
Redmi A3 फोन का डिजाइन रेंडर लीक हुआ है. फोन के पिछले हिस्से में ग्लास वाला बैक डिजाइन होगा और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.
Credit: googleडिस्प्ले
कंपनी के इस डिवाइस में 6.71 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
Credit: googleप्रोसेसर
फोन में MediaTek SoC चिपसेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सपोर्ट मिलता है.
Credit: googleकैमरा
फोन में 13एमपी का प्राइमरी कैमरा, एआई लेंस और एलईडी लेंस की सुविधा के साथ 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Credit: google बैटरी
Redmi A3 फोन में 5000mAh की बैटरी 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है.
Credit: googleरैम-स्टोरेज
इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. यह फोन Android 13 वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Credit: google View More Web Stories