Google इस वजह से डिलीट कर सकता है आपका Gmail अकाउंट


2023/11/09 10:33:29 IST

Gmail अकाउंट

    दिग्गज टेक कंपनी गगूल (Google) ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसका असर इसकी सर्विस पर पड़ेगा.

Gmail अकाउंट

    कंपनी ने बताया कि जो यूजर्स लंबे समय से या लगातार Gmail का उपयोग नहीं करते तो गूगल आपके अकाउंट को डिलीट कर देगा.

Gmail अकाउंट

    गूगल दिसंबर, 2023 में ऐसे जीमेल अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Gmail अकाउंट

    कंपनी ऐसे अकाउंट को टार्गेट करेगी जो 2 साल से बंद हैं. इनमें Gmail, Docs, Calendar और फोटोज ऐप में यूज किए जाने वाले Gmail अकाउंट शामिल नहीं हैं.

Gmail अकाउंट

    जानकारी के अनुसार यह एक्शन पॉलिसी को बेहतर सिक्योरिटी के लिए लागू किया जा रहा है.

Gmail अकाउंट

    कंपनी ने कहा कि अगर कोई अकाउंट दो साल से यूज में नहीं है और ना ही साइन-अप किया गया है तो हम उसे डिलीट कर देंगे.

Gmail अकाउंट

    गूगल पहले यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी देगा. फिर ये कार्रवाई की जाएगी. इन-एक्टिव अकाउंट्स को हैकर्स सबसे अधिक टार्गेट करते हैं. इसलिए कंपनी ये एक्शन ले रही है.

View More Web Stories