HONOR Pad X9 Sale : भारत में HONOR Pad X9 की प्री बुकिंग हुई शुरू

HONOR Pad X9 Sale : भारत में HONOR Pad X9 की प्री बुकिंग हुई शुरू


Nisha Srivastava
2023/07/29 16:22:57 IST
HONOR

HONOR

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HONOR ने अपने यूजर्स को बड़ी सौगात देते हुए नए डिवाइस को लॉन्च कर दिया है.

JBT
HONOR Pad X9

HONOR Pad X9

    कंपनी ने शुक्रवार 28 जुलाई HONOR Pad X9 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. इसमें बहुत से दमदार फीचर्स दिए गए हैं.

JBT
प्री बुकिंग

प्री बुकिंग

    शनिवार 29 जुलाई से HONOR Pad X9 टैबलेट की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. यह 2 अगस्त तक प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

JBT
डिजाइन

डिजाइन

    HONOR Pad X9 में मनोरंजन के लिए शानदार डिजाइन किया गया है. इसमें 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है.

JBT
कीमत

कीमत

    HONOR Pad X9 टैबलेट की कीमत 14,999 रुपये है. इसे अमेजन पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

JBT
डिस्प्ले

डिस्प्ले

    HONOR Pad X9 टैबलेट में 11.5 इंच का ऑनर फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.

JBT
स्पेस

स्पेस

    कंपनी के इस पैड में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

JBT
कैमरा

कैमरा

    HONOR Pad X9 टैबलेट में 5 एमपी कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह पैड एंड्रॉयड 13 पर आधारित MagicUI 7.1 पर काम करता है.

JBT
बैटरी

बैटरी

    HONOR Pad X9 में 7250mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

JBT

View More Web Stories

Read More