अब नहीं होगा फ्रॉड! मान लें सरकार की ये गजब टिप्स
लगातार बढ़ रही धोखाधड़ी
RBI के हालिया आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय धोखाधड़ी का खतरा लगातार बढ़ रही है.
Credit: freepikसरकार की सलाह
नागरिकों को ऐसे फ्रॉड से बचाने के लिए साइबर एजेंसी सर्ट-इन ने 'सुरक्षा टिप्स' जारी किए हैं.
Credit: freepikकैसे होता है खेल
धोखेबाज नकली वेबसाइटों के साथ ईमेल भेजते हैं जो असली प्लेटफार्मों की तरह दिखते हैं. अनजान लोग इसमें फंस जाते हैं.
Credit: freepikकॉल से सावधान
किसी भी बैंक या अधिकृत कंपनी के टोल-फ्री नंबर जैसे दिखने वाले कॉल से सावधान रहें.
Credit: freepikविवरण न दें
क्रेडिट/डेबिट कार्ड विवरण, CV, OTP, खाता संख्या, जन्म तिथि, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि आदि साझा न करें.
Credit: freepikव्यक्तिगत जानकारी
कोई भी व्यक्तिगत जानकारी फ़ोन/ऑनलाइन पर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें.
Credit: freepikसत्यापित करें
हमेशा बैंक या किसी अधिकृत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जिस नंबर से कॉल/एसएमएस मिला है उसे सत्यापित करें.
Credit: freepikOTP न दें
कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट या ऐसे किसी ऑफ़र आदि के लिए फ़ोन कॉल, ईमेल और एसएमएस पर OTP साझा न करें.
Credit: freepikओटीपी फ्रॉड क्या है?
धोखेबाज आपको फंसा कर आसपे OTP प्राप्त करते हैं और उसके जरिए सेंधमारी करते हैं. उनके पास आपकी बाकी जानकारी पहले से होती है.
Credit: freepik View More Web Stories