भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट बनाने वाली 18 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को किया ब्लॉक


2024/03/14 14:24:51 IST

भारत सरकार

    भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट बनाने वाली कई सारे प्लेटफॉर्म को ब्लॅाक कर दिया है.

Credit: freepik

सोशल मीडिया अकाउंट

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और, कुछ मामलों में, अश्लील सामग्री" बनाने वाले 18 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है

Credit: freepik

आईपीसी की धारा

    1986 की धारा 4, आईपीसी की धारा 292 (अश्लील किताबों की बिक्री, आदि), और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 और 67 ए के तहत ब्लाक कर दिया है.

Credit: freepik

ब्लॅाक

    ब्लॅाक किए प्लेटफार्मों में बेशरम्स, हंटर्स, ड्रीम फिल्म्स, मूडएक्स, नियॉनएक्स, एक्स्ट्रामूड और अन्य शामिल हैं क्योंकि ये कंपनियां स्पष्ट यौन सामग्री बनाने में लगी हुई हैं

Credit: freepik

प्लेटफार्मों

    इन प्लेटफार्मों पर होस्ट की गई वीडियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अश्लील, अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया.

Credit: freepik

बेवसाइट में कटेंट

    इस बेवसाइट में कटेंट को गलत तरीके से दिखाया गया है, जैसे कि शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध, पारिवारिक रिश्ते, आदि

Credit: freepik

डाउनलोड

    एमआईबी ने कहा कि इनमें से एक ऐप को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया था, जबकि दो अन्य को Google Play Store पर पांच मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया था.

Credit: freepik

View More Web Stories